spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

पुलिस ने पकड़ी नकली सीमेंट की 2 फैक्ट्री, काशीपुर के राशिद सहित दो गिरफ्तार

आकाश गुप्ता
देहरादून/काशीपुर (महानाद) : पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देहरादून के हरभजवाला और शकुंतला एन्क्लेव में किराये के मकान में चल रही नकली सीमेंट की दो फैक्ट्रियां का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपीत फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट और उसे तैयार करने के उपकरण मिले हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी/डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूंरी ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान को शुक्रवार को सूचना मिली कि हरभजवाला में अवैध रूप से सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। जिस पर एएसपी हिमांशु वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उक्त फैक्ट्री में छापा मारा तो पता चला कि वहां पर नकली सीमेंट तैयार किया जा रहा था।

फैक्ट्री से तेलीयान, रानी लंढोरा ,मंगलौर (हरिद्वार) निवासी नदीम तथा और अल्ली खां, काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) निवासी मौ. राशिद को नकली सीमेंट के कट्टे तैयार करते हुए पकड़ा गया। फैक्ट्री के गोदाम में अल्ट्राटेक सीमेंट के 350 कट्टे मिले। इनमें से 300 कट्टों में नकली सीमेंट भरा हुआ था। बाकी के 50 कट्टों में असली सीमेंट था। मौके से अल्ट्राटेक के 150 खाली कट्टे भी मिले। वहीं नकली सीमेंट को बाजार तक पहुंचाने के लिए फैक्ट्री के बाहर एक ट्रक भी खड़ा था, जिसमें एक्सपायरी डेट के सीमेंट के 60 कट्टे और नकली सीमेंट के दो कट्टे रखे थे।

आरोपी नदीम ने बताया कि उनकी एक फैक्ट्री आइएसबीटी के पास शकुंतला एन्क्लेव में भी है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त फैक्ट्री में भी दबिश दी तो वहां एक्सपायरी डेट के सीमेंट के 600 कट्टे तथा 25 कट्टे नकली सीमेंट के बरामद हुए। फैक्ट्री से एसीसी के 150 व अल्ट्राटेक सीमेंट के 50 खाली कट्टे और नकली सीमेंट तैयार करने के उपकरण भी बरामद किए गए। इस फैक्ट्री का काम नसीर निवासी ताजपुरा, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) देख रहा था जोकि पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। वर्तमान में वह देहरादून के शकुंतला एन्क्लेव में रह रहा था।

डीआईजी ने बताया कि आरोपी नई दिल्ली के शाहीन बाग, जामियानगर स्थित अल्फा ट्रेडर्स तथा काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) से एक्सपायरी डेट का सीमेंट लाते थे और मिलावट कर उसे एसीसी व अल्ट्राटेक के नाम से बेचते थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles