काशीपर : दीपक बाली ने की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत फ्री टिकट की लॉन्चिंग

0
534

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की देवभूमि के बुजुर्गों के लिए घोषित मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने भी काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में फ्री तीर्थ यात्रा योजना के टिकट की लॉन्चिंग कर दी।

दीपक बाली ने मां बाल सुंदरी के मंदिर, बड़े गुरुद्वारे एवं रतन सिनेमा रोड पर चुनपतियों वाली गली में स्थित मदीना मस्जिद पहुंच कर फ्री टिकट की लॉन्चिंग की। आप नेता दीपक बाली महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऊषा खोखर, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना, अमित सक्सैना तथा पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के साथ मां बाल सुंदरी के मंदिर पहुंचे जहां मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने मां के मंदिर में पूजा अर्चना कराई। उसके बाद विकास अग्निहोत्री, सम्राट गिरी, आचार्य जगदीश चंद्र तिवारी, भुवन चंद जोशी को आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बुजुर्गों के लिए होने वाली मुफ्त तीर्थ यात्रा के लिए अयोध्या जी हेतु प्रतीक स्वरूप जारी रेलवे टिकट भेंट किए।

यहां के बाद बाली चूनपतियों वाली गली में स्थित मदीना मस्जिद में पहुंचे जहां उन्होंने कारी मौहम्मद रिजवान साहब को अजमेर शरीफ की यात्रा हेतु मुफ्त यात्रा का प्रतीक स्वरूप टिकट भेंट किया। रिजवान साहब ने इस योजना पर प्रसन्नता जताई और अपनी ओर से आम आदमी पार्टी की सफलता हेतु दुआएं दी। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता आमिर हुसैन भी मौजूद रहे।

यहां के बाद दीपक बाली गुरुद्वारा ननकाना साहिब पहुंचे जहां गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने बाबा गुरमीत सिंह, वीरेंद्र सिंह व बाबा कश्मीर सिंह को करतार सिंह गुरुद्वारे की यात्रा हेतु प्रतीकस्वरूप जारी रेलवे टिकट भेंट किया। इन सभी ने भी आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई गई फ्री तीर्थ यात्रा योजना का स्वागत किया और अपनी ओर से आम आदमी पार्टी की सफलता की दुआएं की।

इस अवसर पर बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। पार्टी ने दिल्ली में विकास का मॉडल बना कर दिखाया है। ऐसा ही विकास का सपना लेकर काम करने की राजनीति से उत्तराखंड नव निर्माण का सपना लेकर आम आदमी पार्टी देवभूमि में आई है जिसने अब तक तीन गारंटी दी हैं। देवभूमि के बुजुर्गों को फ्री में उनके मजहब के अनुसार अयोध्या जी, अजमेर शरीफ एवं करतारपुर गुरुद्वारे के लिए यात्रा कराने हेतु पार्टी ने जो घोषणा की है वह भी उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर अक्षरशः पूरी होगी और देवभूमि के सभी धर्मों के जो बुजुर्ग अभी तक तीर्थ यात्राओं को करने से किन्हीं कारणों के चलते असमर्थ थे, अब उनके भी अधूरे सपने पूरे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here