प्राथमिकता से की जायें जनपद की सड़कें गड्डामुक्त ताकि यात्री लेकर जायें सुखद अनुभव : युगल किशोर पंत

0
530

रुद्रपुर (महानाद) : सड़क निर्माण कार्यों से जुड़े सभी अभियंता सुनिश्चित करें कि जनपद में यात्राऐं सुगम व सुरक्षित हों। यह निर्देश जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने बृहस्प्तिवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पीडी एनएचएआई, एनएच को दिये।

जिलाधिकारी पन्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में यात्रियों का सफर सुगम व सुरक्षित हो तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव हो और वे जनपद से अच्छी यादें लेकर जायें। उन्होंने सड़कों को प्राथमिकता से गड्डा मुक्त करने तथा निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी।

पन्त ने गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य के लिए डेडलाइन देते हुए दिसम्बर माह के अन्त तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश पीडी एनएचएआई रुद्रपुर को दिये। उन्होंने गदरपुर बाईपास के साथ ही जनपद के अन्तर्गत सभी डिवीजनों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने के निर्देश सभी परियोजना निदेशकों को दिये।

उन्होंने पीडी एनएचएआई रुद्रपुर की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने रामपुर-काठगोदाम निर्माण कार्यों में भी धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी पन्त ने जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि भविष्य में एनएचएआई लापरवाही के कारण दुर्घटना प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

पन्त ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों को गड्डा मुक्त रखा जाये तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाकर पूर्ण किया जाये और निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्माण कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, विवेक रॉय, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, प्रबन्धक एनएचएआई नजीबाबाद पीएस पाण्डे, पीडी एनएचएआई नजीबाबाद बीपी पाठक, पीडी एनएचएआई योगेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here