spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

एनएसएस सामान्य शिविर में वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम

रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय सामान्य शिविर में लक्ष्य गीत के साथ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने वृक्षारोपण, स्वच्छता और एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को एड्स जन जागरूकता पखवाड़े के अवसर पर अपने घरों, गांवों और बंजर भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और एड्स जागरूकता का लोगों में संदेश देने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को 15 दिसंबर को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. इन्द्र मोहन पंत ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रक्तदान का जीवन में महत्व और राष्ट्र के प्रति सेवा के जुनून को स्वयंसेवियों में भरा। कैम्पस एम्बेसडर डॉ.गीता तिवारी ने स्वयंसेवियों को एड्स और एचआईवी रोग के कारणों और बचाव के विषय में जानकारी प्रदान की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र ने स्वयंसेवियों को अनुशासन, नियम, कानून, श्रमदान और बौद्धिक सत्रों द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं शिविर में स्वच्छता, वृक्षारोपण, चार्ट, पोस्टर, बैनर द्वारा एड्स एवं अन्य जन जागरूकता कार्यक्रमों को सफल बनाने में योगदान देने को प्रोत्साहित किया।

एक दिवसीय शिविर के वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम, अमरुद, लीची, नीम, तुलसी, गुलाब, गुड़हल, ढहलिया, पपीता, गुलदावरी, लेमन ग्रास, ऐलोवेरा, गैंदा आदि फलदार, छायादार, औषधीय पौधों और विभिन्न प्रजातियों के पुष्पों का रोपण करते हुए महाविद्यालय परिसर में वृहत स्वच्छता अभियान स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न समूहों के माध्यम से चलाया।

शिविर में स्वयंसेवियों के शारीरिक विकास के अलावा बौद्धिक सत्र में विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों के विचारों, चार्ट, पोस्टर, बैनर निर्माण द्वारा मानसिक विकास के अतिरिक्त किशोर चंद्र पांडे, किरण भट्ट, ज्योति धारियाल, बबीता जोशी, निखिल सक्सेना, कन्हैया भट्ट, कमल चंद्र, रजनी गोस्वामी, सूरज सिंह राठौर, चेतना कांडपाल आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

डॉ. आरके सनवाल, डॉ. भारत सिंह डोभाल, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. रीता तिवारी, दीपक फुलारा, भुवन चन्द्र सनवाल, राकेश कुमार आदि महाविद्यालय कार्मिक और राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

शिविर में स्वयंसेवियों ने वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम करते हुए चार्ट, पोस्टर और बैनर द्वारा एड्स जन जागरूकता का संकल्प लिया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles