आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड व यूपी बॉर्डर के पुलिस, प्रशासनिक व आबकारी अधिकारियों की एक क्रॉस बॉर्डर बैठक आहूत की गई। इस दौरान चुनाव में आपसी समन्वय बनाने पर जोर दिया गया।
काशीपुर में शनिवार को मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी गेस्ट हाउस में संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा व एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए यूपी और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इस दौरान यूपी को उत्तराखंड से जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों को पर अवैध शराब, अवैध असलहे और रुपयों के लेनदेन सहित अनेक आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही उत्तराखंड-यूपी के सभी अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आपसी सामंजस्य बनाने और बॉर्डर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर दोनों ओर की पुलिस और आबकारी सहित अनेक टीमों से महत्वपूर्ण कार्यों में एक दूसरे के सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही बॉर्डर के गुप्त मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने बताया कि काशीपुर के साथ यूपी के ठाकुरद्वारा व स्वार के एसडीएम और सीओ के साथ बॉर्डर पर बैठक हुई है। बॉर्डरों पर बने चैक पोस्ट पर पेट्रोलिंग करने, लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच करने, खुफिया मार्गों पर निगरानी करने, अवैध असलहों की तस्करी पर रोक लगाने, हिस्ट्री शिटरों पर पैनी नजर रखने, अवैध खनन पर रोक लगाने, मत सूची का आदान प्रदान करने आदि बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में एसडीएम ठाकुरद्वारा परमानंद सिंह, एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे, तहसीलदार पूनम पंत, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई अमित शर्मा आदि मौजूद थे।