आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदुमान ने आशा कार्यकर्तियों से मिलकर उनकी मांगों को सुना तथा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रभारी दीपिका पांडे सिंह से व घोषणा पत्र कमेेटी के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात से वीडियो कॉल पर बात करायी ताकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में उनकी मांगों को ध्यान में रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा, यूपीए सरकार के प्रथम कार्यकाल में आशाओं को एक नई पहचान मिली थी। कोविड-19 काल के दौरान आशा कार्यकर्तायें अपना घर-बार छोड़कर पूरी तन्मयता से जन सेवा में लगी रहीं परंतु बीजेपी सरकार द्वारा उनका लगातार शोषण हो रहा है।
इंदुमान ने बताया कि इसी के तहत एआईसीसी से पहुंचे एआईपीसी के मौ. एवं चार्टेड अकाउंटेंट रवि के साथ आशाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं मांगों को सुना। कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक कांग्रेस प्रशिक्षण कमेटी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस एवं पीसीसी सदस्य इन्दुमान ने वरिष्ठ आशाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान इन्दुमान ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं विकास के लिए कार्य किये गये। परंतु आज भाजपा की सरकार में आंगनबाड़ियों एवं आशा बहनों का शोषण हो रहा है। मान ने कहा कि आशा वर्कर्स से संवाद कर उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद उनकी मांगों को अवश्य पूरा किया जाएगा।
मान ने कहा कि प्रदेश का विकास केवल कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।