spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

केजरीवाल की जिले बनाने की घोषणा से हुआ भाजपा-कांग्रेस के पेट में दर्द: दीपक बाली

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वाली ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि लगभग देश की आजादी के समय से ही काशीपुर को जिला बनाने की मांग यहां के क्षेत्रवासी कर रहे हैं लेकिन इनकी मांगो पर कभी किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। तीन-तीन पीढ़ियां जिला बनने के सपने को लेकर आंदोलन करती चली आ रही हैं और दो-दो पीढियाँ तो जिला बनने का सपना लेकर स्वर्ग भी सिधार चुकी हैं लेकिन राजनीतिक दलों ने आज तक काशीपुर को जिला नहीं बनाया।

बाली ने कहा कि इससे भी अधिक शर्म की बात और क्या होगी कि भाजपा ने पिछले 4 चुनाव केवल जिले के मुद्दे पर जीते लेकिन हर बार काशीपुर की जनता को जिले के नाम पर निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला। देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काशीपुर में 2007 में चुनाव प्रचार करने आए थे तो उन्होंने घोषणा की थी कि यहां से भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीता तो काशीपुर को जिला घोषित किया जाएगा। लेकिन जिस तरह राजनाथ सिंह उस चुनावी सभा में पार्टी के काशीपुर के प्रत्याशी का नाम ही भूल गए थे ठीक उसी तरह राजनाथ सिंह काशीपुर को जिला बनवाने की घोषणा को भी भूल गए और उनकी घोषणा भी झूठी सिद्ध हुई।

बाली ने कहा कि काशीपुर ऐसा शहर है जो जिला बनाए जाने के सभी मानक पूरे करता है। यहां के लोगों की सहूलियतों और भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां के लोग चाहते थे कि काशीपुर को जिला बनाया जाना चाहिए लेकिन किसी भी सरकार चाहे बीजेपी की रही हो या फिर कांग्रेस की, इस माँग को पूरा कर जनभावनाओं की कोई कद्र अब तक नहीं की। हां कांग्रेस और भाजपा में एक पैक्ट जरूर हो गया कि सरकार भाजपा की आई तो कांग्रेस जिले को लेकर आंदोलन करती दिखाई दी और बाद में सरकार कांग्रेस की आई तो भाजपा जिले को लेकर आंदोलन करती दिखाई दी लेकिन सरकार बनने पर दोनों ही काशीपुर को जिला बनाना भूल गई।

बाली ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने आप की सरकार बनते ही 30 दिन के अंदर 6 नए जिले बनाने की घोषणा की है। विपक्षी दलों की तरफ से बयानबाजी के दौर शुरू हो गए। हम विपक्षी दलों से ये पूछना चाहते हैं कि इनको नए जिले बनाने से क्या दिक्कत है। ये नहीं चाहते क्या ,यहां के लोगों को जिला न बनने से जो दिक्कत हो रही है उसका समाधान हो। ये नहीं चाहते कि यहां की जनता की भावनाओं का सम्मान हो। क्या ये नहीं चाहते कि भौगौलिक परिस्थियों को देखते हुए नए जिले बनाने से जो सहूलियत जनता को मिलेगी वह सहूलियते जनता को ना मिले। हम बीजेपी कांग्रेस दोनों से पूछना चाहते हैं कि इनको नए जिले बनाने से क्या दिक्कत है? क्या समस्या है? आखिर अरविंद केजरीवाल की नए जिला बनाने की घोषणा के बाद इनमें इतनी बौखलाहट क्यों है?

आप नेता बाली ने कहा कि हम जनता को बता दें कि ये विपक्षी दल क्यों नए जिले बनाने के खिलाफ हैं। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने चुनावी घोषणा में यहां के लोगों के साथ समय-समय पर खिलवाड़ करते हुए नए जिले की बात की, अब भी कर रहे हैं लेकिन हकीकत में ये नए जिले के नाम पर जनता को गुमराह करते आए हैं। चाहे पूर्व सीएम हरीश रावत हो या पूर्व सीएम रमेश पोखिरियाल निशंक के समय हुई जिलों की घोषणा हो। जनता इन दोनों दलों की हकीकत को जानती है और पिछले 21 सालों में इन राजनीतिक दलों का असली चेहरा देख चुकी है। जनता ये भी जानती है कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप की सरकार बनते ही 30 दिन में 6 नए जिले बनाए जाएंगे। और जनता को पूरा विश्वास है नए जिले सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ही बना सकते हैं।

बाली ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने आप की सरकार बनते ही 30 दिन के अंदर 6 नए जिले बनाने की घोषणा की। पूरा देश जानता है केजरीवाल जो घोषणा करते हैं वो पूरी होती हैं। इसलिए हमारी लंबी समय से जिला बनाने की मांग को पूरा करना है तो पूरे उत्तराखंडवासियों को एकजुट होकर झाड़ू को लाना होगा। बीजेपी-कांग्रेस की 21 साल के नाकारेपन पर अब सबको मिलकर झाड़ू फेरना होगा और तभी नए जिले के सपने को पूरा कर सकेंगे ।

बाली ने कहा कि करीब सवा वर्ष पूर्व वह कुछ पत्रकार मित्रों से जिले के मुद्दे पर विपक्षी दलों के रवैए पर बात कर रहे थे कि इन्होंने जिला नहीं बनाया और झूठे वादे करते हैं। इन्होंने समझ लिया है कि घोषणा कर दो, बाद में कौन बनाएगा जिला। मेरे उस बयान को तोड़ मरोड़ कर अब विरोधी लोग जो दुष्प्रचार कर रहे हैं वह निंदनीय हैं और मैं वादा करता हूं कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो 6 जिलों सहित काशीपुर अवश्य जिला बनेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष उषा खोखर, मधुबाला सचदेवा आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles