जेके रॉक्स ने डांस प्रतियोगिता में जीते सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल

0
419

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया ने प्रथम उत्तराखंड डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन विगत 21 व 22 दिसंबर को रुद्रपुर में किया। प्रतियोगिता में करीब 100 डांस खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी व आल इंडिया डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन के नेशनल कोच विनोद शंकर व अंर्तराष्ट्रीय व एशियन मेडलिस्ट मुकेश यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में काशीपुर के जेके रॉक्स फाउंडेशन ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल व दूसरे मेडल जीते। चैम्पियनशिप में मुख्य रूप से काशीपुर के जगमोहन सिंह बंटी के भांगड़े ने सब को मंत्र मुक्त कर दिया।

सीनियर कैटेगरी में गोल्ड जीत कर काशीपुर का नाम एक बार फिर रोशन कर उत्तराखंड डांस चैम्पियन बने ग्रुप डांस में जेके रॉक्स ने दीपक जौहर ने कोरियोग्राफी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम में दीपक जौहर, शिवम प्रजापति, सुखदेव, खुशी, स्नेहा व कशिश थे।

वहीं जूनियर कैटेगिरी में जेके रॉक्स डांस फाउंडेशन की लावण्या ने गोल्ड व सीरत ने सिल्वर जीता। सब जूनियर में जान्हवी ने ब्रॉन्ज जीता। सृष्टि सिंह ने सिल्वर जीता व उसके कोरियोग्राफर राहुल सागरव हैरी रहे। सीनियर कैटेगिरी में जेके रॉक्स की किरन प्रकाश ने गोल्ड जीता।

वहीं रुद्रा डांस एकेडमी की रिया ने 13 वर्ष में गोल्ड व 30 में हेमा आर्य ने गोल्ड जीता जिसके कोरियोग्राफर भास्कर रहे।

समिति के जनरल सैक्रेट्री व कार्यक्रम संयोजक सनी पाल के अनुसार उत्तराखंड सरकार द्वारा डांस को स्पोर्ट्स की मान्यता देने के बाद अब डांस में भी बच्चे एशियाड गेम्स व ओलिम्पिक में भी भाग ले सकेंगे।

बता दें कि जेके रॉक्स डांस फाउंडेशन जगमोहन सिंह बंटी के निर्देशन में पिछले 21 साल से लगातार डांस के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और काशीपुर का नाम देश में ही नहीं विदेशो में भी रोशन कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here