आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सऊदी से भेजा हुआ एक पार्सल खुला मिलने से महिला का पारा चढ़ गया। उसने डाकखाने में जमकर हंगामा काटा। महिला ने डाककर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कहकर वहां से चली गई।
बता दें कि तुफैलबाग निवासी एक महिला का पुत्र अनीस पिछले कई साल से सऊदी के रियाद में रहता है। वह अपने परिवार को पार्सल से जरूरी चीजें भेजता रहता है। अनीस ने बीती 2 दिसंबर को अपनी मां के नाम पार्सल भेजा। पार्सल में सूखे मेवा, केसर और दूसरी वस्तुएं थीं। यह पार्सल 22 दिसंबर को दिल्ली पहुंचा और कस्टम विभाग की जांच के बाद 24 दिसंबर को काशीपुर आ गया। डाककर्मी ने पार्सल पर लिखे नंबर पर कॉल कर महिला को डाकखाने बुलाया। वह अपनी बेटी को साथ लेकर डाकखाने पहुंची।
महिला का आरोप है कि पार्सल दिखाने से पहले ही डाककर्मी ने महिला से प्राप्ति पर हस्ताक्षर ले लिए। महिला ने पार्सल देखा तो खुला हुआ था और उसमें रखे कई डिब्बे खाली थे। बादाम समेत कुछ सामान बिखरा हुआ था। खुला पार्सल देख महिला और उसकी बेटी ने विरोध जताया तो डाककर्मियों ने पार्सल वापस भेजने की बात कही। आरोप है कि डाककर्मी ने उनके साथ अभद्रता की। काफी देर तक हंगामे के बाद मां-बेटी कार्रवाई करने की बात कहते हुए पार्सल लेकर चली गई।
वहीं, पोस्टमास्टर विनय शर्मा ने बताया कि पार्सल कस्टम पर चेक हुआ है। इस पर 1059 रुपये कस्टम ड्यूटी भी लगी है। चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारी अक्सर पार्सल को फाड़कर एक-एक आईटम चेक करते हैं। ऐसे में पार्सल फटी स्थिति में प्राप्त होता है।