spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पूर्व तैयारी जोरों पर

सुुरक्षा के होंगे भारी प्रबंध, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद) : 4 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व प्रशासन के द्वारा जनसभा स्थल तथा सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन होना है, जहां 15-20 बीघा भूमि जनसभा आयोजन व हैलीपैड के लिए खाली कराई गई है।
बता दें कि पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में एटीएस सेंटर खोले जाने की घोषणा की गई थी और इसी को असली जामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी 4 जनवरी को देवबंद आ रहे हैं। यहां पर वे एटीएस सेंटर का शिलान्यास करने के साथ-साथ एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।
जनसभा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं। सरकार द्वारा सभी छोटे-बड़े अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, सरकारी अमला पूरी तरीके से अलर्ट पर है। वहीं स्थानीय भाजपा नेता भी सभा स्थल का दौरा कर प्रशासन की मदद कर रहे हैं। दूसरी ओर सुरक्षा की तैयारी भी जारी है। सुरक्षा एजेन्सियों के द्वारा सभा स्थल, हैलीपैड और नगर में अपनी सतर्कता को तेज कर दिया गया है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा स्थल से ही एटीएस कमाण्डो सेन्टर का शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles