पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कृषि उत्पादन मंडी समिति, सचिव ने जसपुर मंडी परिसर में स्थित नीलामी चबूतरे में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कहा कि मंडी परिसर में स्थित टीनशेड चबूतरे को अतिक्रमणकारी तुरंत खाली करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यहां बता दें कि कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित लगे टीनशेड पर दर्जनों सब्जी थोक व्यापारी अपना काउंटर जमाए बैठे हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के खुदरा व्यापारी आकर मंडी समिति परिसर से सब्जी, फल एवं अन्य सामान ले जाकर बाजार में बेचते हैं। जिनसे उनका परिवार का भरण पोषण होता है।
अब सवाल यह उठता है कि अगर दर्जनों थोक व्यापारियों का वहां से काउंटर हट जाता है तो उनसे जुड़े सैकड़ों खुदरा व्यापारियों का परिवार कैसे चल पाएगा।
उधर कृषि उत्पादन नवीन मंडी जसपुर के थोक व्यापारी यूनियन ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मंडी समिति परिसर में लगे टीन शेड से नहीं निकाले जाने का अनुरोध किया। आढ़तियों ने कहा कि हम थोक व्यापारियों को सब्जी, फल का काम करने दें एवं हमें अन्यथा परेशान ना करें इससे हमारा और हम से जुड़े सैकड़ों खुदरा व्यापारियों का परिवार जुड़ा है।
कृषि उत्पादन नवीन सब्जी मंडी जसपुर के अध्यक्ष अरविंद कुमार तोमर के नेतृत्व में थोक आढ़तियों ने उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को दिए ज्ञापन में कहा कि वह कृषि मंडी समिति जसपुर में सब्जी एवं फल के थोक आढती हैं तथा पिछले 20 वर्ष से सब्जी का काम कर रहे हैं। जिन्हें 10 दुकानें व 3 शेड सब्जी बेचने के लिए पूर्व में ही दिए हुए हैं। जिसका मंडी शुल्क भी प्रत्येक व्यापारी द्वारा प्रत्येक माह मंडी समिति जसपुर को दिया जाता है। तथा प्रत्येक वर्ष लाइसेंस रिन्यूअल शुल्क भी थोक व्यापारियों द्वारा जमा कर करा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मंडी समिति की जगह पर किसी भी प्रकार की कोई निर्माण या अतिक्रमण नहीं है। हम सब थोक व्यापारी सब्जी बेचकर ही अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
ज्ञापन देने वालों में तेज सिंह, अमान अली, राजीव कुमार बत्रा, सोमपाल सिंह, नाजिम अली, रवि कुमार तोमर, गुड्डू तोमर, दिनेश तोमर, छोटेलाल तोमर, राम चरण सिंह तोमर, राम गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।