विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए पांच लोगों के साथ घर-घर जाकर प्रचार करेंगे।
आप प्रत्याशी दीपक बाली ने बताया कि उन्होंने 6 जनवरी 2022 से काशीपुर नवपरिवर्तन पदयात्रा शुरु की थी जोकि 19 जनवरी तक चलनी थी। लेकिन कल 8 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। जिस कारण उन्हें अपनी पदयात्रा रद्द करनी पड़ी।
दीपक बाली ने कहा कि चुनाव आयोग ने 5 लोगों को एक साथ डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने की इजाजत दी है। इसलिए वे अब पांच लोगांे के साथ प्रचार करेंगे। बाली ने कहा कि वे काशीपुर के लिए अलग से चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे और यदि वे विधायक बनते हैं तोउक्त घोषणा पत्र में किये गये सभी वादे ससमय पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने वर्चुअल प्रचार की इजाजत भी दी है। उनकी पार्टी पहले से ही प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती आ रही है। आगे भी प्रचार के लिए उनकी टीम पूरे तरीके से तैयार है।
दीपक बाली ने बताया कि अपनी पदयात्रा के दौरान उन्होंने काशीपुर क्षेत्र में विधायक चीमा और मेयर उषा चौधरी द्वारा किये गये विकास को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा बताया गया विकास कहीं भी देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा के चुने हुए प्रतिनिधियांे (विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा मेयर उषा चौधरी) की जिम्मेदारी थी कि वे काशीपुर क्षेत्र का विकास करें वहीं उनके विपक्ष में खड़े कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों की भी कुछ जिम्मेदारी थी। चाहें वे चुनाव हार गये थे लेकिन उत्तराखंड में उनकी सरकार भी बनी थी। अगर उनमें दम होता तो वे अपनी सरकार के माध्यम से काशीपुर का भला कर सकते थे।
इस दौरान उनके साथ आप जिलाध्यक्ष मुकेश चावला तथा महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक मौजूद थे।