बड़ी खबर : शिवम वाटिका में चल रहा था देह का धंधा, 3 युवतियों सहित 7 गिरफ्तार

0
309

नानकमत्ता (महानाद) : पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए 3 युवतियों सहित लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह द्वारा जनपद में अनैतिक देह ऽव्यापार के सम्बन्ध मिल रही सूचनाओं के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में शनिवार को सीओ खटीमा भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के निर्देशन व थानाध्यक्ष नानकमत्ता केसी आर्य के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज शनिवार को शिवम वाटिका, नानकमत्ता में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध कार्यवाही कर तीन युवतियों व चार पुरुषों को आपत्तिनजक वस्तुओं सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना नानकमत्ता में एफआईआर सं 41/2022 धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 बनाम अखिलेश मिश्रा आदि पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना निरीक्षक बसंती आर्या द्वारा सम्पादित की जा रही है।
अभियुक्तों से 6 मोबाईल फोन, 4 आधार कार्ड, 1 नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र, 1 पैकेट अन्वान्टेड 72 पिल, 5 प्रयोग किये गये कन्डोम, 20 कन्डोम मेनफोर्स कम्पनी के 2 और स्कोर कम्पनी के कुल 22 कन्डोम व 7200 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- अखिलेश मिश्रा (65 वर्ष) वर्ष पुत्र स्व. वृन्दावन मिश्रा निवासी पंजाब एण्ड सिंध बैंक के सामने, नानकमत्ता
2- हरीश प्रसाद (39 वर्ष ) पुत्र कालू राम निवासी ग्राम जामीर पानी, थाना झूलाघाट, पिथौरागढ़
3- धर्मेन्द्र बम (40 वर्ष) पुत्र शेर बहादुर बम निवासी शिव कालौनी, नौगवां ठग्गू, वार्ड नं.18, थाना खटीमा, जिला उधम सिंह नगर
4- भगवान सिंह धारियाल (33 वर्ष) पुत्र शिव सिंह धारियाल निवासी ग्राम कानड़ी, थाना झूलाघाट, जिला पिथौरागढ़
5- काजल राणा (20 वर्ष) पत्नी मंजीत सिंह सांगवान, निवासी तेलमिल, डिबडिबा, थाना बिलासपुर जिला रामपुर
6- अंशी मेरी मिंज उर्फ नुक्कू (23 वर्ष) पुत्री जॉन मिंज निवासी ग्राम विन्डौरा, थाना चैनपुर, जिला गुमला, झारखण्ड हाल पता 14- विनय नगर, बदरपुर बॉर्डर, फरीदाबाद, हरियाणा
7- पार्वती उर्फ सिमरन (25 वर्ष) पत्नी हरीश चन्द्र निवासी दोदरा चांदनी, मेलाघाट, नेपाल हाल निवासी हरकेश नगर, फेज -2, सीआरआरआई दक्षिण दिल्ली।
पुलिस टीम में सीओ खटीमा भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, निरीक्षक बसंती आर्या, थानाध्यक्ष केसी आर्य, एसआई मंजू पवार, कां. प्रकाश आर्या, सुरेन्द्र सिंह, विद्या रानी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here