विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने आप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में पूरी जान फूंक दी है। अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने हेतु अब दीपक बाली ने डोर टू डोर के बजाय नुक्कड़ सभाएं करना शुरू कर दी हैं। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। दीपक बाली ने कहा है कि भाजपा की तरह अब कांग्रेस भी झूठ बोलने पर उतर आई है जबकि आम आदमी पार्टी का परिवार पूरी तरह से एकजुट है और कोई भी कार्यकर्ता टूटकर कांग्रेसी खेमे में नहीं गया है। जनता को भ्रमित करने हेतु कांग्रेस अब दुष्प्रचार का सहारा ले रही है। मेरा जनता से अनुरोध है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में कतई न आए और काशीपुर को बदलने के लिए मुझे केवल सेवा का एक मौका दे। जनता मुझ पर भरोसा रखे, मैं उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा।
आप प्रत्याशी दीपक बाली ने आज ग्राम दोहरी वकील, सैनिक कॉलोनी, लक्ष्मीपुर पट्टी, तुफैल गार्डन आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं की और काशीपुर की तस्वीर बदलने के लिए मतदाताओं से केवल एक मौका मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने काशीपुर को रसातल में पहुंचा दिया है लिहाजा इस बार मतदाता इन दोनों ही पार्टियों के बहकावे में कतई न आएं। एक पार्टी ने राजकुमार उतारा हैं तो दूसरा विधायक पुत्र है मगर क्षेत्र की जनता मेरे साथ है। इसलिए मैं इन उम्मीदवारों से बहुत ऊपर चल रहा हूं। यही कारण है कि अब कांग्रेस और भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती ताकत देखकर दुष्प्रचार पर उतर आए हैं।
दीपक बाली के साथ जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सैना, पवित्र शर्मा, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा खोखर, अमित सक्सैना, हरीश सैनी, सुशील त्यागी, आयुष मेहरोत्रा आदि चल रहे हैं।
उधर दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली भी निरंतर ‘बूथ संकल्प आप है विकल्प’ कार्यक्रम के तहत बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति में लगी हुई हैं। वहीं, पाटी्र की अलग-अलग टीमें पूरे विधानसभा क्षेत्र में पूरे जोर-शोर से लगी हुई हैं।
उधर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों का तांता लगा हुआ है। पार्षद अनिल चौहान, पूर्व पार्षद कृष्ण अवतार, डॉक्टर अरुण राणा, जावेद अख्तर, मोनू सिद्दीकी आदि अपने दर्जनों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।