सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिये 17 लाख, पहुंचा जेल

0
318

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बड़ी रकम लेकर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने उसके देहरादून स्थित घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि ग्राम भरतपुर निवासी अश्वनीकांत पुत्र किशनलाल तथा ग्राम कुंडा निवासी नितेश कुमार पुत्र राजाराम ने तकरीबन दो माह पहले कुंडा थाना में तहरीर देकर राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3, मकान नंबर 196, प्रेम नगर, देहरादून (उत्तराखंड) के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था।

अश्वनी कांत ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि राजीव पांडे ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये व नितेश ने 12 लाख 10 हजार की रकम लेने के बाद फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र थमा दिये। जब उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो उन्होंने राजीव पांडे से अपने पैसे वापस मांगे तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद दोनों युवकों ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कानूनी मदद की गुहार लगाई थी।

पुलिस ने पीड़ित युवकों की तहरीर के आधार पर ठग राजीव पांडे के खिलाफ एफआईआर नंबर 223/2021 धारा 420/467/468/504/506 भादवि व एफआईआर नंबर 224/2021 धारा 420/467/468/504/506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को दो माह बाद उसके घर से ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई अमित शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र चौहान तथा नीरज बिष्ट शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here