spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

14 साल की नाबालिग लड़की को 5 दिन साथ रखकर किया रेप, चार युवक गिरफ्तार

1 मार्च 2022 को शिवरात्रि के दिन हुई थी गायब 

पिथौरागढ़ (महानाद) : पुलिस ने 14 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ रेप करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 1 मार्च 2022 को शिवरात्रि के दिन ग्राम बस्ते, पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की नाबालिग लड़की के मंदिर जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में धारा- 365 आईपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करवाया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। जिस पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर सम्भावित स्थानों में तलाशी अभियान चलाते हुए गुमशुदा उपरोक्त को दिनांक- 6 मार्च 2022 को रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात न्यायालय के समक्ष धारा- 164 सीआरपीसी के अन्तर्गत बयान दर्ज कराये गए।

अपने बयानों में नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि उसके साथ 4 लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया गया तथा इस दौरान उसे अपने साथ ही रखा। नाबालिग के बयानों के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 363/366ए/376डी/323/120बी आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी तथा दिनांक 7 मार्च 2022 को पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों 1. संजय कुमार उर्फ संजू (23 वर्ष) पुत्र प्रकाश राम निवासी- ग्राम- गढ़कोट बिषाण, पिथौरागढ़ 2. नीरज कुमार (22 वर्ष) पुत्र मनोहर राम निवासी-रावल गाँव, पिथौरागढ़ 3. प्रकाश राम (22 वर्ष) पुत्र माधो राम निवासी-रावल गाँव, पिथौरागढ़ तथा 4. किशोर शर्मा (25 वर्ष) पुत्र हरीश चन्द्र शर्मा, निवासी- बस्ते थाना, जाजरदेवल, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई जसवीर सिंह, मीनू गौतम, कां. सुरेन्द्र मनराल, गोपाल सिंह, अनन्त प्रसाद तथा चालक दिनेश गोबाड़ी शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles