विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसओजी पुलिस ने काशीपुर में नशे के कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बतादें कि डीआईजी/एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह द्वारा जनपद में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार मैं लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह द्वारा प्रभारी एसओजी काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया, उक्त टीम द्वारा दिनांक 08 मार्च 2022 को महाराणा प्रताप चौक से मौहम्मद फैजान (22 वर्ष) पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी कर्बला, 3 टावर के पास, काशीपुर को 13.39 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ठाकुरद्वारा क्षेत्र से स्मैक लाकर काशीपुर में ऊंचे दामों में बेचता था।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उधम सिंह नगर एसआई कमलेश भट्ट, प्रभारी एसओजी काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार तथा गिरीश कांडपाल शामिल थे।
वहीं, दिनांक 8.3.22 को पुलिस चौकी बांसफोड़ान के द्वारा फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी काली बस्ती, काशीपुर को काली बस्ती, कब्रिस्तान गेट के पास से 3.30 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में एसआई गणेश दत्त भट्ट, कांस्टेबल जगदीश भट्ट तथा गोविंद शामिल थे।