देहरादून/रुद्रपुर (महानाद) : आचार संहिता हटते ही पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरु हो गया है। जहां उधम सिंह नगर के डीआईजी/एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने कल कई इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किये थे। आज खुद उनका ही तबादला हो गया।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने तत्काल प्रभाव से उधम सिंह नगर के डीआईजी/एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह का तबादला डीआईजी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय देहरादून के पद पर कर दिया है। उनकी जगह पर अल्मोड़ा के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को उधम सिंह नगर का नया एसएसपी बनाया गया है।
आपको बता दें कि बरिन्दरजीत सिंह इससे पहले भी उधम सिंह नगर के एसएसपी रह चुके हैं। तब मुख्यमंत्री धामी ने उनका तबादला कर दिया था जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चेलेंज किया था लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई थी। अब चुनावों के दौरान अचानक से तत्कालीन एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का तबादला कर बरिन्दरजीत सिंह को दोबारा से उधम सिंह नगर का एसएसपी बना दिया गया था। उनके रहते जहां खटीमा से मुख्यमंत्री चुनाव हार गये वहीं उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद उनका जाना तय माना जा रहा था।
वहीं एएसपी रुद्रपुर ममता बोहरा को एएसपी अभिसूचना देहरादून तथा एएसपी अभिसूचना देहरादून रेनू लोहनी को एएसपी सतर्कता सेक्टर देहरादून बनाया गया है।