spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

आईएएस शैलबाला का आया पत्रकार पर दिल, जल्दी ही करेंगी शादी

इंदौर (महानाद) : एक महिला आईएएस को एक पत्रकार की डिबेट इतनी पसंद आई कि वे उन्हें अपना दिल दे बैठीं। अब जल्दी ही दोनों शादी करने जा रहे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश कैडर की 2009 बैच की आईएएस शैलबाला मार्टिन और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। डॉ. राकेश पाठक की ये दूसरी शादी होगी वहीं, शैलबाला की अभी तक शादी नहीं हुई है। दरअसल डॉ. राकेश पाठक को टीवी डिबेट में देखकर शैलबाला मार्टिन उनसे इंप्रेस हो गई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत हुई और फिर मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा। जब एक-दूसरे से विचार मिले तो दोनों ने आगे की जिंदगी एक साथ गुजारने का फैसला कर लिया।

57 साल के ग्वालियर निवासी राकेश पाठक और इंदौर की 56 साल की आईएएस शैलबाला सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की सूचना दी। राकेश पाठक के मुताबिक कुछ दिन पहले एक पारिवारिक समारोह में उनकी दोनों बेटियों सौम्या और शची ने शैलबाला मार्टिन का पूरे परिवार के साथ परिचय करवाया। बेटियों की नानी सहित पूरे कुटुम्ब ने शैल का पाठक परिवार में स्वागत किया। शैल के बड़े भाइयों विनय और विनोद सहित पूरे परिवार का आशीर्वाद भी हम दोनों के साथ है।

डॉ. राकेश पाठक ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट लिखी है –
…अब सुख-दुख की साथी हैं शैलबाला
आत्मीय स्वजनों,
आज हम आपसे अपने सुख-दुख की साथी मिस शैलबाला मार्टिन का परिचय करवा रहे हैं। शैल जी इंदौर की निवासी हैं। मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस हैं। कलेक्टर, निगम कमिश्नर रही हैं। म.प्र. सरकार में अनेक अहम पदों पर दायित्व निभा चुकी हैं। इन दिनों राज्य मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद पर पदस्थ हैं। एक कर्मठ और संवेदनशील प्रशासक होने के साथ शैल यदा-कदा लिखती भी हैं। उनकी सीरीज ‘अमी एक जाजाबोर’ (मैं एक यायावर), उनकी फेसबुक वॉल पर पढ़ी जा सकती है। इसमें वे अपने आसपास की दुनिया को एक अलग नजर से देखती और दर्ज करती हैं। अगर ऐसे ही लिखती रहीं तो भविष्य में इसी शीर्षक से उनकी किताब आएगी। जाहिर है लिखेंगी ही। हम बीते लगभग दो बरस से मित्र हैं। इस संग साथ में हमने जाना कि शैल हमारी हमखयाल होने के साथ एक बेहतरीन इंसान हैं। अब हम जीवनसाथी होने जा रहे हैं। इसलिए हम दोनों अपना-अपना शीश उतारकर प्रेम के घर में बस रहे हैं। बाबा कबीर कह गए हैं…

ये तो घर है प्रेम का खाला का घर नाय सीस उतारे भूँय धरे तब बैठे घर माय।

आपको बता दें कि डॉ. राकेश पाठक की पहली पत्नी प्रतिमा की 5 साल तक कैंसर से जंग लड़ने के पश्चात वर्ष 2015 में कैंसर से मौत हो गई थीं।

इंदौर की रहने वाली शैलबाला मार्टिन ने बताया कि अभी ईस्टर के दौरान 40 दिन तक कोई शुभ कार्य नहीं होते हैं। ईस्टर के बाद शादी की तारीख तय होगी। दोनों परिवारों की सहमति से हम शादी करने वाले हैं।

वहीं राकेश पाठक की बेटी सौम्या ने शैलबाला मार्टिन को फेसबुक पर बधाई देते हुए लिखा- हमारे परिवार में आपका स्वागत है। इस नए खूबसूरत सफर के लिए आपको और पापा को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles