spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

काशीपुर : आज अर्द्धरात्रि 2.30 बजे चैती मंदिर पहुंचेंगी मां बाल सुंदरी

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी के चैती मेले में मां भगवती का डोला आज शुक्रवार की अर्द्धरात्रि 2.30 बजे नगर के पंडा आवास से चौती मेला मैदान स्थित मंदिर पहुंचेगा। जिसके बाद श्रद्धालु अपनी आराध्य व कुलदेवी के दर्शन कर मत्था टेक कर मन्नत मांगेंगे।

मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि बीते दो वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते भक्त मां बालसुंदरी के दर्शन नहीं कर पाए थे। इस वर्ष मां भगवती की कृपा से संक्रमण का प्रकोप थम गया है और जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र में मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला मौहल्ला कानूनगोयान स्थित पंडा आवास से शुक्रवार (आठ अप्रैल) की अर्द्धरात्रि में धार्मिक अनुष्ठान के बाद चैती मेला मैदान स्थित मंदिर के गर्भगृह में पहुंचेगा। यहां मां भगवती भक्तजनों के दर्शनार्थ विराजमान होगी। मां भगवती की मूर्ति को मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री डोला में लेकर जाएंगे।

वहीं मां भगवती का डोला 14 अप्रैल की अर्द्धरात्रि मंदिर से पंडा आवास वापस आएगा। इस दौरान पंडा मनोज अग्निहोत्री मां भगवती की मूर्ति को डोले में लेकर आएंगे। डोला जाने से पहले शुक्रवार की शाम 4 बजे से मौहल्ला कानूनगोयान स्थित पंडा आवास पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मां बाल सुंदरी को मंदिर में विराजमान किया जायेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles