24 घंटे में 15-16 घंटे रोस्टिंग कर रहा विद्युत विभाग, उत्तराखंड सरकार का 24 घंटे बिजली दिए जाने का वादा टांय टांय फिस

0
575

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता गर्मी से परेशान और बेहाल है। विद्युत विभाग मनमाने तरीके से 24 घंटे में मात्र 8 या 9 घंटे ही बिजली दे रहा है और उत्तराखंड की भाजपा सरकार का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है।

बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से जब अघोषित बिजली कटौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिजली कटौती ऊपर के दिशा निर्देशों के अनुसार की जा रही है। अब ऊपर पर सवाल उठता है। कि क्या उत्तराखंड सरकार ने कोई ऐसा आदेश दिया है जिससे कि बिजली विभाग मनमानी तरीके से 15-16 घंटे बिजली कटौती कर रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता भीषण गर्मी में परेशान और बेहाल हैं।

बता दें कि एक ओर उत्तराखंड सरकार 24 बिजली देने का वादा कर रही है तो दसूरी ओर सरकार के 24 घंटे बिजली देने के वादों को बिजली विभाग के कर्मचारी जमकर पलीता लगा रहे हैं और मनमर्जी तरीके से अघोषित बिजली कटौती कर रहे हैं।

अगर हम बात करें ग्राम इस्लामनगर बसई की तो 18 अप्रैल को विद्युत विभाग द्वारा मात्र 4 घंटे लाइट दिन में और रात्रि में करीब 5 घंटे लाइट दी गई। जबकि 19 अप्रैल को 2 घंटा सुबह, 2 घंटे दोपहर तो 3 घंटे शाम तो देर शाम करीब 7 बजे फिर बिजली गुल कर दी गई और रात्रि करीब 10 बजे बिजली चालू की गई और ठीक 1 घंटे के बाद फिर बिजली गुल कर दी गई और रात्रि में करीब 2ः15 बजे बिजली फिर से चालू की गई। अब आप खुद हिसाब लगा सकते हैं कि बिजली विभाग द्वारा कितने घंटे की कटौती की जा रही है जिससे उपभोक्ताओं का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

बुधवार को भी वही स्थिति बनी रही। सुबह करीब 8 बजे बिजली गुल हो गई। उसके बाद 10 बजे बिजली चालू हो गई थी। फिर 1ः30 दोपहर से बिजली गुल हो गई।

बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से वार्तालाप किया जाता है तो जवाब मिलता है कि ऊपर से बिजली की रोस्टिंग है। अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकार ने कोई बिजली रोस्टिंग करने का आदेश दिया है। यदि दिया है तो बिजली विभाग के अधिकारी उसको सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे। यदि बिजली विभाग के द्वारा खुद ही अघोषित बिजली कटौती की जा रही है तो राज्य सरकार विद्युत विभाग कर्मचारियों के खिलाफ आंखों से बिजली कटौती करने के मामले में जांच करवाते हुए कार्यवाही क्यों नहीं कर रही। फोन पर जानकारी लिए जाने पर गंगापुर विद्युत उपखंड के एसडीओ ने बताया कि ऊपर के आदेशों के अनुसार बिजली कटौती की जा रही है।