ननद ने बिगाड़ा मेरा घर, आई लव यू दीपक जी और….

0
2256

भरतपुर (महानाद) : सेवर थाने के गांव गुंडवा में विगत डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही एक युवती ने सोमवार दोपहर कमरे में छत के पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने पति को बेकसूर बताया है। जबकि ननद, जेठ व अन्य को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। मृतक युवती की शादी एक साल पहले ही हुई थी। ससुरालियों के प्रताड़ित करने पर उसके पिता उसे होली से कुछ दिन पहले ही अपने घर ले आए थे।

बता दें कि सेवर के गांव गुंडवा निवासी आरती सिंह (21 वर्ष) की शादी दीपक पुत्र जगदीश निवासी सूरजकुंड, छाता, जिला मथुरा के साथ 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद आरती के बीमार होने पर ससुरालियों ने उसका इलाज नहीं कराया और आये दिन उसे परेशान करने लगे। होली से कुछ दिन पहले आरती को प्रताड़ित करने व उसके साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिलने पर उसके पिता उसकी ससुराल गये जहां उन्होंने ससुरालियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। जिस पर वह अपनी बेटी को साथ लेकर गुंडवा आ गए।

मायके मेें आने के बाद से आरती अवसाद में भी चल रही थी। उसके पिता ने उसका इलाज भी करा रहे थे। लेकिल विगत सोमवार दोपहर लगभग 12.20 बजे जब उसके घरवालों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो आरती पंखे से लटकी हुई थी। जिसकी सूचना सेवर थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच सीओ ग्रामीण सत्यप्रकाश को सौंपी गई है। आरती के परिजनों की तहरीर के आधार पर उसके ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

मृतक आरती ने सुसाइड नोट में लिखा है –
…मेरे मरने का जिम्मेदार घर में से कोई नहीं है। मुझे मरने पर मजबूर मेरी ननद ने किया है। मेरी और मेरे पति की लड़ाई करा दी और मुझे ससुराल से भगा दिया। मुझे और घर वालों को गालियां दी। मेरी सब चीज, कपड़े छीन लिए। फोन पर धमकी दी कि अब तुझको ससुराल नहीं आने दूंगी। इसमें मेरे पति का कोई दोष नहीं है। उसने तो बहन के कहने पर मुझसे झगड़ा किया। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी ननद सोना, ओमप्रकाश है, मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी कर देना। मैं मेरे पति से बहुत प्यार करती हूं और मरने के बाद भी करती रहूंगी। आई लव यू दीपकजी।