जसपुर : 320 छात्र-छात्राओं पर मात्र 2 शिक्षक

0
516

नई नियुक्ति की मांग को लेकर पूर्व विधायक को दिया ज्ञापन

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन पूर्व विधायक को देकर गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति कराए जाने की मांग की है।

तीरथ नगर के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को दिए ज्ञापन में कहा कि उनके गांव में पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए क्षेत्र में उनके विधायक के कार्यकाल में गांव के जूनियर हाई स्कूल का उच्चीकरण कर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया था। क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव की छात्र-छात्राएं इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करते हैं। वर्तमान में विद्यालय में छात्र- छात्राओं की संख्या 320 है। अभी भी क्षेत्र के बच्चे विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं। विद्यालय में शिक्षकों की संख्या मात्र दो है। शिक्षकों के अनेकों स्वीकृत पद रिक्त पड़े हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र का विद्यालय होने के कारण शिक्षक विद्यालय में नहीं आना चाहते। शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालय की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने छात्र-छात्राओं के हित में विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति कराए जाने तथा छात्र छात्राओं के पानी पीने के लिए नल लगवाए जाने की मांग की।

पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री को दूरभाष पर विद्यालय की स्थिति के बारे में अवगत करा दिया है। शिक्षा मंत्री ने विद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने का आश्वासन दिया है।

उधर, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति कराए जाने की मांग की गई है। विद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में राजू ठाकुर, बंका गुप्ता, रामचंद्र राय, धीरज कुमार, गुरचरण सिंह, तीरथ कुमार, अशोक ठाकुर, जसवंत सिंह, लालचंद, राजाराम आदि शामिल रहे।