काशीपुर : दो सिखों की हत्या से आक्रोशित हुआ सिख समाज

0
330

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पाकिस्तान के पेशावर में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने दो सिखों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना पर देश के सिख समाज में व्यापक आक्रोश व्याप्त हो गया।

गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के माध्यम में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजकर कहा कि पाकिस्तान सरकार से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की जाये। ज्ञापन में कहा कि पाकिस्तान सरकार के राजदूत को बुलाकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराने के साथ ही पाकिस्तान में सिखों की हत्या रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाये ताकि भविष्य मे इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हो सके।

ज्ञापन देने वालों में जसपाल सिंह चड्ढा, गुरविंदर सिंह चंडोक, जगजीत सिंह कोहली, हरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, जसवीर सिंह, सतपाल सिंह आदि शामिल थे।