कार्रवाई : छत से कूदकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

0
1020

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दहेज की मांग से तंग आकर छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली गर्भवती विवाहिता के पिता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तारी कर लिया है।

बता दें कि ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मौहम्मद यासीन ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी सबा परवीन की शादी मौहल्ला स्वाले नगर, करीम कॉलोनी, थाना किला, बरेली निवासी मुशीर सुल्तान पुत्र हाजी सुल्तान से की थी। शादी में 700 ग्राम सोने के जेवरात व गाड़ी के लिए के लिए 24 लाख 50 हजार रुपये नगद दिए थे। लेकिन पति मुशीर सुल्तान, ससुर हाजी सुल्तान, सास हाजरा, जेठ समीर, जेठानी निदा दहेज से खुश नहीं थे। वह उनकी बेटी से दहेज में फॉर्च्यूनर कार की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज में कार लाने का दबाव बनाने से तंग सबा परवीन ने बीते दिनों छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह लगभग दो माह की गर्भवती भी थी।

विदित हो कि मौहम्मद यासीन ने काशीपुर आये डीआईजी कुमायूं नीलेश आनंद भरणे से भी इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिस पर डीआईजी ने पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतका के पति मुशीर सुल्तान पुत्र हाजी सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है।