काशीपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जब्त किया दुकानदारों का सामान

0
404

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शहर में आज अतिक्रमण पर फिर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्यवाही किये जाने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए सड़क पर रखे सामान को भी जब्त कर लिया। सामान जब्त होने से व्यापारियों व टीम के बीच नोंकझोंक भी हुई।

आज नगर निगम, तहसील व पुलिस प्रशासन ने मेन बाजार, किला बाजार व गंगे बाबा रोड तथा डॉक्टर लाईन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। इस दौरान टीम ने दुकानों के आगे निकली पैड़ियों व चबूतरों को भी तोड़ दिया। टीम ने सड़कों पर खोखों व ठेलों को मौके से हटवाते हुए व्यापारियों द्वारा दुकान के आगे सड़क पर रखे सामान को अपने कब्जे में ले लिया। टीम द्वारा सामान को कब्जे में लेने के दौरान व्यापारियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। वहीं कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

बता दें कि प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने व अतिक्रमण हटवाने के बावजूद दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे। टीम के आने पर दुकानदार टीम को दूर से देखकर ही सामान समेटना शुरू कर देते हैं और टीम के आगे जाने के बाद फिर सामान रख लेते हैं।

इस दौरान नायब तहसीलदार भुवन चन्द्र, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, फईम खां, एसआई देवेन्द्र परिहार, राम सिंह, संजय मल्होत्रा समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।