स्पा सेंटर में चल रहा था देह का व्यापार, पुलिस ने किया 3 युवतियों सहित 6 को गिरफ्तार

0
847

हल्द्वानी (महानाद) : कमलुवागांजा स्पा सेंटर में अवैध रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग नैनीताल की पुलिस टीम ने छापा मारकर 03 युवतियों व 03 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि 21 मई 2022 को सीओ यातायात नैनीताल विभा दीक्षित के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल प्रभारी लता बिष्ट द्वारा मय पुलिस बल के मून लाइट स्पा सेंटर की आ रही शिकायतों पर तत्काल उपरोक्त स्पा सेंटर में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त स्पा सेंटर में तीन महिला एवं तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर टीम द्वारा तत्काल कुल 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान एक महिला दिल्ली, नोएडा की रहने वाली पाई गई। महिलाओं एवं पुरुषों के विरुद्ध थाना मुखानी में अनैतिक व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।