सीनियर चीफ इंजीनियर अयाज अहमद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आदेश जारी…

0
236

देहरादून: राज्य में विकास के पैरामीटर सेट करने वाली सबसे बड़ी कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग (PWD) में नए विभागाध्यक्ष यानी HOD की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए है।  सीनियर चीफ इंजीनियर अयाज अहमद को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लोक निर्माण विभाग में विभागाध्यक्ष का पद संभाल रहे इंजीनियर हरिओम शर्मा की सेवानिवृत्ती के समय से ही अयाज अहमद का नाम टॉप पर आ रहा था। अब जिसके आदेश जारी किए गए है। आदेश में लिखा है कि लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड में मौलिक रूप से मुख्य अभियन्ता, स्तर-01 पर नियुक्त / कार्यरत अयाज अहमद को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख अभियन्ता, वेतनमान ₹1,82,200.00-₹2,24,100.00 (वेतन मैट्रिक्स लेवल-16) के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से नियमित रूप से पदोन्नत करने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

बता दें कि सीनियर चीफ इंजीनियर अयाज अहमद ने 7 फरवरी को रैणी गांव में आई आपदा के बाद लोक निर्माण विभाग की क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुलों का जिम्मा उठाते हुए एक सप्ताह के भीतर संपर्क को बहाल किया। इसके अलावा उन्होंने सरकारी अलॉटमेंट मिलने पर 2018 में देहरादून यूपीएससी कॉलेज से एमबीए इन इन्फ्राट्रक्चर में भी किया है।

सीनियर चीफ इंजीनियर अयाज अहमद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आदेश जारी…