काशीपुर : प्रशासन व पुलिस ने मिलकर उतरवाये मंदिर/मस्जिदों से लाउडस्पीकर

0
1197

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में पुलिस और प्रशासन ने पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत शनिवार दोपहर बाद काशीपुर के धार्मिक स्थलों से 11 लाउस्पीकर उतारने की कार्रवाई की गई।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इन धार्मिक स्थलों को पहले ही बिना अनुमति के लाउस्पीकर चलाने को लेकर कोतवाली पुलिस ओर एसडीएम प्रशासन की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने शनिवार को नगर में बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर हटाने तथा मानक से अधिक आवाज बजाने पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए नगर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया।

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर शिव मंदिर मौहल्ला थाना साबिक, बिलाल मस्जिद मौहल्ला अलीखां, मोती मस्जिद मौहल्ला अलीखां, मदीना मस्जिद मौहल्ला अली खां, शनि मंदिर, बाबा उदासीन बड़ा अखाड़ा सहित 11 धार्मिक स्थलों से लाउस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई।

इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश चंद्र, कानूनगो राम सिंह, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय फईम खां, बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट सहित तहसील प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिसकर्मी शामिल थे।