काशीपुर : एससी गुड़िया आईएमटी एण्ड लॉ कॉलेज के छात्र का क्रिकेट के नॉर्थ जोन के लिए हुआ चयन

0
741

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज के बीकॉम (ऑनर्स) के छात्र अर्जुन मक्कड़ का कुमाऊँ विश्वविद्यालय की टीम में नॉर्थ जोन के लिए चयन किया गया।

विगत दिवस रुद्रपुर महाविद्यालय में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा द्वारा आयोजित अर्न्तमहाविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम का नॉर्थ जोन के लिए चयन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था के क्रीड़ाधिकारी दीपक गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की चयनित टीम जून के दूसरे सप्ताह में नॉर्थ जोन में प्रतिभाग करने कानपुर के लिए रवाना होगी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी संस्था के 10 विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में नॉर्थ जोन के लिए चयन हो चुका है। संस्था का उद्देश्य उच्च शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देकर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है।

इस अवसर पर चयनित छात्र अर्जुन मक्कड़ को संस्था की चेयरमैन विमला गुड़िया, एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, प्राचार्य (लॉ) डॉ. आरएन सिंह, निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल, समस्त प्रबन्ध समिति, फैकल्टी एवं स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।