spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

फैसला ऑन द स्पॉट : भीड़ ने नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों को जिंदा जलाया

गुमला (महानाद): बुधवार को झारखंड के गुमला में भीड़ ने एक नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों को मोटर साईकिल सहित जिंदा जला दिया। इनमें से एक आरोपी सुनील उरांव की मौत हो गई, जबकि दूसरा आरोपी आशीष उरांव को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल ने गांव में डेरा डाला हुआ है।

मामला जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलो मीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के बसुआ पंचायत के एक गांव का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक नाबालिग युवती अपने माता-पिता के साथ लोहरदगा के भंडरा गई हुई थी। वापस लौटने के लिए सभी लोग बस अड्डे पर खड़े थे। तभी उनके गांव का एक युवक पड़ोसी गांव के अपने दोस्त के साथ मोटर साईकिल पर वहां आया अऔर उनके वहां खड़े होने का कारण पूछा । युवती के पिता ने बताया कि वे कि वे बस का इंतजार कर रहे हैं। घर पर सारा सामान बाहर पड़ा हुआ है। जिस पर युवती को घर जल्दी पहुंचाने की बात कह कर दोनों युवक युवती को मोटरसाईकिल पर बैठकार अपने साथ ले गए। शाम को लगभग 7 बजे जब युवती के माता-पिता घर पहुंचे तोयुवती वहां नहीं मिली। जब उन्होंने उसकी खोजबीन की तो वह गंभीर हालत में पड़ोसी गांव में मिली।

युवती ने अपने घरवालों को बताया कि दोनों युवकांे ने उसके साथ गलत काम किया है। जिसके बाद युवती के घरवालों ने युवकों को खोजना शुरु किया और पड़ोस के गांव में दोनों युवकों को पकड़ लिया। और उन्हें लेकर गांव आ गये जहां युवती ने गांववालों को सारी कहानी बताई जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा और गांव वालों ने दोनों लड़कों की जमकर पिटाई कर दी। उनका गुस्सा इतने से भी शांत नहीं हुआ और दोनों युवकों पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया तहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

इलाके के एसडीओपी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles