सड़क दुर्घटना में जसपुर के युवक की मौत, मचा कोहराम

0
1294

सुशील चौहान
जसपुर (महानाद) : सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर यूके 04 सीबी -3608 शुक्रवार को तड़के करीब 4 बजे आटे के बोरे लेकर रुद्रपुर से देहरादून के लिए रवाना हुआ था। डोईवाला के पास ट्रक चालक को नींद का झोंका आ जाने के कारण ट्रक सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। जिससे ट्रक क्लीनर जसपुर के फैज-ए आम इण्टर कालेज रोड, नई बस्ती निवासी 20 वर्षीय सरफराज पुत्र मौहम्मद वसीम व ट्रक चालक जोधपुर टांडा, अजीम नगर, रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी जलीस पुत्र शकील अहमद दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार हेतु पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां क्लीनर सरफराज ने दम तोड़ दिया। जबकि चालक को हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया।

जसपुर निवासी ट्रक क्लीनर सरफराज की दर्दनाक मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन उसका शव लेने के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।