काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

0
1122

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति की सड़क पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि ग्राम मानपुर, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी विनोद कुमार (35 वर्ष) का विवाह 10 साल पहले बागेश्वर निवासी युवती से हुआ था। जिससे उनके दो पुत्र हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक विनोद कुमार कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर कॉलोनी में रहकर कंपनी में काम करता था। मृतक की पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके गई हुई है तथा वह घर पर अकेला था। एक व्यक्ति ने 108 पर कॉल कर अलीगंज रोड पर सड़क किनारे विनोद के पड़े होने की सूचना दी। जिस पर एंबुलेंस ने उसे एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से विनोद की मौत हुई होगी।