आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मण्डी चौकी इलाके में अनाज मण्डी परिसर के गैस्ट हाउस में बने जनरेटर कक्ष से दिनदहाड़े जनरेटर चुराने का प्रयास करते हुए एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवालेकर दिया। कुंडा पुलिस ने पकड़े गए चोर का आवयश्क धाराओं में चालान करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक गत मंगलवार को अपरान्ह बाद मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंडी परिसर के अंदर बने विश्राम गृह के जनरेटर कक्ष के पीछे लोहे की खिड़की का एंगल काटकर एक व्यक्ति जनरेटर को खोलकर छैनी व पाना चाबी से तोड़कर लाखों रूपये कीमत के जनरेटर को मौके से उड़ाने की फ़िराक में था। इसी दौरान तोड़ने की आवाज सुनकर मण्डी परिसर में कार्यरत कर्मचारी राजन पुत्र रामकिशोर निवासी मौहल्ला महेशपुरा, काशीपुर राकेश पुत्र हीरालाल निवासी पदमपुरी सरना, थाना भीमताल (गेस्ट हाउस गार्ड), आकाश पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बाबरखेड़ा थाना कुंडा, रजत पुत्र संजीव निवासी ढकिया गुलाबो थाना काशीपुर द्वारा जनरेटर कक्ष को घेरकर चोरी का प्रयास कर रहे व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम मौ. वसीम पुत्र मौ. रहीस निवासी मौहल्ला किला काशीपुर बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद किए। मामले में पुलिस ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति काशीपुर की सचिव वर्षा गुप्ता की तहरीर के आधार पर पकड़े गए चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।