रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने राशनकार्ड बनाने के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 11/06/2022 को मैसर्स जीविका इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अक्षय बाबा निवासी ईडब्ल्यूएस 572, दशमेश रोड, आवास विकास, रुद्रपुरकी तहरीर के आधार पर ज्ञान प्रकाश निवासी प्लॉट नंबर 15/16, गोल मार्केट, महानगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश व उनके साथ अन्य साथियों द्वारा जालसाजी कर टेक महिन्द्रा कम्पनी के साथ हुआ कूटरचित करारनामा दिखाकर वादी से ई-राशन कार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के रुप में 38 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लेने के संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा एफआईआर सं. 215/2022 धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
धोखाधड़ी के अभियोग मे त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प में नेतृत्व में दिनांक 02/08/2022 को पुलिस द्वारा अभियुक्त ज्ञान प्रकाश के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाने पर लोकेशन लखनऊ, उ.प्र. की आई। जिस पर अभियुक्त ज्ञान प्रकाश पुत्र सतीश कुमार सिंह निवासी बांसगांव थाना खजनी, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता 02/254 विनम्र खंड, गोमती नगर, लखनऊ में दबिश देकर आज प्रातः गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा धोखाधड़ी कर कमाये हुए 38 लाख रुपये अपने सहयोगी इमरान के खाते में ट्रांसफर करना बताया गया है। खाते के लेन देन की जांच की जा रही है। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।