टिहरी के एलटी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, ये आदेश हुआ जारी, देखें…

0
206

Tehri News: टिहरी के एलटी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। एलटी चयन वेतनमान स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए है। साथ ही शिक्षकों की लिस्ट भी जारी की गई है।, देखिए लिस्ट…

बताया जा रहा है कि समिति की संस्तुति के आधार पर निम्नांकित सहायक अध्यापकों को उनके द्वारा स्नातक वेतनकम (वेतन बैण्ड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4600 पुनरीक्षित वेतनमान 44900-142400 वेतन मैट्रिक्स में विद्यमान लेवल – 07 ) में अविरल 10 वर्षों की सन्तोषजनक सेवा पूर्ण करने पर वेतन बढाया गया है।

आदेश में लिखा है कि निम्न तालिकानुसार उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ -06 में उल्लिखित तिथि से चयन वेतनमान (वेतन बैन्ड 9300-34800 ग्रेड वेतन 4800 पुनरीक्षित वेतनमान 47600-151100 वेतन मैट्रिक्स में विद्यमान लेवल – 8 ) स्वीकृत किया जाता है।