युवती ने सहेलियों के साथ मिलकर किया कोचिंग संचालक का यौन शोषण, मांगे 4 लाख

0
1474
युवती ने किया यौन शोषण

मुजफ्फरपुर (महानाद) : बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने एक युवती व उसकी सहेलियों पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। वहीं युवती उसे ब्लैकमेल कर उससे 4 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। पुलिस ने युवती व उसकी सहेलियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सैरया निवासी एक कोचिंग संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका यादवनगर में काचिंग सेंटर है। 3 महीने पहले एक दोस्त की शादी में उसकी मुलाकात एक युवती से हुई। दोनों की पहचान दोस्ती में बदल गई। युवती ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया और दोनों एक दूसरे से बातें करने लग।

युवक का आरोप है कि इस बीच उस युवती ने अपनी बहन को भी उसका नंबर दे दिया। और एक दिन युवती की बहन ने उसे (कोचिंग संचालक) को फोन किया तो उसने उसके साथ भी बातचीत शुरू कर दी। सबकुछ ठीक चल रहा था फिर लगभग 2 महीने पहले उक्त युवती भगवानपुर पहुंची और उसे फोन कर वहां बुला लिया। युवक का आरोप है कि वहां पर उस युवती की कुछ सहेलियां भी मौजूद थीं। युवती ने उनके साथ मिलकर उसका यौन शोषण किया और फिर उसे डरा धमकाकर वह जबरन उसके साथ एक किराये के मकान में रहने लगी।

कोचिंग संचालक ने आरोप लगाया कि अब युवती उसे ब्लैकमेल कर रही है और उससे 4 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। नहीं देने की स्थिति में उसे प्रताड़ित करने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही है। युवती ने उससे कहा है कि यदि वह उसे 4 लाख रुपये दे देगा तो वह उसका साथ छोड़ कर कहीं और चली जाएगी।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।