एसएसपी इन एक्शन : आरोपी पर कार्रवाई न करने पर चौकी के समस्त स्टाफ को हटाया

0
830

देहरादून (महानाद) : एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर लगातार एक्शन में हैं। अब उन्होंने फायरिंग के आरोपी पर कार्रवाई न करने पर चौकी इचार्ज सहित चौकी के पूरे स्टाफ को हटा दिया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि विधौली निवासी राकेश उनियाल ने बताया था कि दो दिन पहले एक पीजी गेस्ट हाउस चलाने वाले मोनू पंडित ने उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी, लेकिन प्रेमनगर थाना पुलिस ने मोनू पंडित के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार नहीं किया। जिसके चलते वह रविवार दोपहर को अपने कुछ साथियों के साथ आया और सरेआम पांच-छह फायर किए और उसके साथियों ने स्थानीय व्यक्तियों की पिटाई भी की।

जिसके बाद स्थानीय निवासी भड़क गये और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। हंगामे की खबर मिलते ही एसपी सिटी और सीओ प्रेमनगर मौके पर पहुंचे और घेराव कर रहे लोगों और स्थानीय विधायक से वार्ता की। वहीं पुलिस ने आरोपी मोनू पंडित व उसके साथियों को हिरासत में लिया।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

वहीं जब मामले की खबर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को मिली तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिधौली चौकी प्रभारी जगमोहन राणा सहित चौकी के पूरे स्टाफ को बदलने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि इससे पहले एसएसपी कुंवर 6 चौकी प्रभारियों को भी हटा चुके हैं।