ब्रेकिंग न्यूज : काशीपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी सस्पेंड, अपराधी के साथ बनाये थे आपत्तिजनक वीडियो

0
1844
suspend
विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि आज दिनांक 17 अगस्त 2022 को एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कोतवाली काशीपुर में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र मेहता द्वारा दिनांक 13 अगस्त को एक बत्रअभियुक्त को काशीपुर कोर्ट से हल्द्वानी जेल लेजाते समय अभियुक्त के साथ आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो बनाये गये व उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया गयां जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई।
उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कां. नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच सीओ काशीपुर वीर सिंह को सौंपी गई है। कां. की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। यदि अनियमितता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी।