spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

सल्ट थानाध्यक्ष ने स्कूल में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर प्रतियोगिताएं की आयोजित

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : राजकीय इंटर कॉलेज नैकणा पैसिया में एसडीएम सल्ट एवं खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में थानाध्यक्ष सल्ट एवं उनकी टीम द्वारा नशा -उन्मूलन अभियान के तहत पेंटिंग एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छात्रों के बीच एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई व प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अंकित राणा ने प्रथम, नीरज टम्टा द्वितीय और शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में अंकित भारतीय प्रथम, हिमानी भंडारी द्वितीय और प्रियांशु सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर एसडीएम सल्ट गौरव पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह और थानाध्यक्ष सल्ट एवं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा नशामुक्ति के सम्बंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया गया तथा नशे से और नशा करने वालों से दूर रहने एवं कोई भी व्यक्ति नशे से सम्बंधित कोई सामग्री देता है तो तुरन्त विद्यालय में सूचित करने की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन सुन्दर कुँवर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी, ध्यान सिंह रावत, अजय मधवाल, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र चौहान, आनन्द प्रकाश, मीनाक्षी सिंधू एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles