spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

पति संभाल रहा था महिला लेखपाल का काम, हुई सस्पेंड

धामपुर (महानाद) : एक महिला लेखपाल का काम उसका पति संभाल रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम उमेश मिश्रा ने उसे सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि धामपुर तहसील के ग्राम नींदडू में महिला लेखपाल अंजलि त्यागी की तैनाती है लेकिन उसका सारा कामकाज उसका पति मयंक त्यागी ही कर रहा था। आरोप है कि अपनी पत्नी की सरकारी फाइलों को भी मयंक ही अधिकारी के पास ले जाकर काम कराता था तथा क्षेत्र में अवैध रूप से लेखपाल बनकर वसूली भी कर रहा था। वसूली से त्रस्त लोगों ने एसडीएम धामपुर से शिकायत कर बताया कि लेखपाल अंजलि त्यागी का पति मयंक त्यागी भारी भरकम नंबर प्लेट लगी कार, जिसमें राजस्व प्रशासन, उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है के द्वारा धन उगाही कर रहा है। जिसके बाद मामला डीएम उमेश मिश्रा के पास पहुंचा और उन्होंने महिला लेखपाल अंजलि त्यागी को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि लेखपाल अंजलि त्यागी क्षेत्र में कम जाती है। जिसके बाद तहसीलदार से मामले की जांच करवाई तो पता लगा कि वास्तव में लेखपाल अपने क्षेत्र में कम जाती हैं और उनके पति एक कार चलाते हैं, जिस पर बिना इजाजत के राजस्व विभाग लिखावाया गया है। प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई जिसके बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles