कोका कोला के गोदाम में इनकम टैक्स का छापा, कब्जे में लिए गए कंप्यूटर और दस्तावेज…

0
12395

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां आयकर विभाग नेकिच्छा स्थित कोका कोला की सप्लायर कंपनी (Income Tax Department raids on SLMG Beverages) पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कंपनी के गोदाम में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयकर विभाग की टीम आज सुबह किच्छा के किशनपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोका कोला के गोदाम में पहुंची। इस दौरान मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंची। जिसे देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अधिकारियों ने गोदाम का मुख्य गेट बंद कर दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया। देर शाम तक टीम दस्तावेजों और कर्मचारियों से पूछताछ करती रही।

बताया जा रहा है कि बरेली के परसाखेड़ा से कोका कोला के उत्पाद लाकर गोदाम में स्टॉक किए जाते हैं। जिसके बाद कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों में उसकी सप्लाई दी जाती है। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने यहां से कंप्यूटर और दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। आयकर ने लखनऊ शाहजहांपुर, परसाखेड़ा और किच्छा गोदाम में छापेमारी की है।