कॉर्बेट नेशनल पार्क में वनकर्मियों की छुट्टियां निरस्त, दून में डॉक्टरों पर लगी ये रोक…

0
249

Uttarakhand News: उत्तराखंड में दिवाली के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। जहां आमजन की सुविधा को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कॉर्बेट नेशनल पार्क में दिवाली को लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के चलते वन कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिवाली पर यूपी व अन्य सीमाओं से शिकारियों की घुसपैठ की आशंका रहती है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए हाई अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस साल कॉर्बेट के अंदर स्थित ऊंचे स्थानों पर रिच पेट्रोलिंग का कार्य भी किया जायेगा।

वहीं दूसरी ओर देहरादून में दीपावली के मद्देनजर जिले के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। कोरोनेशन अस्पताल में सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टा़फ की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। आपात स्थिति में ही केवल छुट्टी मिल सकेगी। वहीं इससे पहले पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश दिए गए थे।