spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

बड़ी खबर : 7 नवंबर को काशीपुर में लगेगा रोजगार मेला

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : जिला सेवा योजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय रुद्रपुर व नगर सेवा योजन कार्यालय काशीपुर में पुरुष बेरोजगारों हेतु एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। आरके पंत ने बताया कि अप्रेन्टिस/कौशल विकास/रोजगार मेले में सुन्दरम् फास्टनर लि. सिडकुल पंतनगर एवं पेटीएम सर्विसेस प्रा. लि. देहरादून के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 03 नवम्बर 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय रुद्रपुर में सुन्दरम् फास्टनर लि. सिडकुल, पंतनगर मो. 9675583373 द्वारा डिप्लोमा अप्रेन्टिसिप टेªªनिंग के 20 पदों हेतु वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 में मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल, कैमिकल, मेर्टलॉजी ईजी. से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण 21 से 24 आयु वर्ग के युवा 10 हजार रुपये स्टाईफन्ड/वेतन प्रतिमाह सिडकुल, पंतनगर हेतु,

5 नवम्बर 2022 को जिला सेवा योजन कार्यालय रुद्रपुर व 7 नवम्बर 2022 को नगर सेवा योजन कार्यालय काशीपुर में पेटीएम सर्विसेस प्रा. लि. देहरादून मो. 7895865538 द्वारा फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के 100 पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक न्यूतम 18 आयु वर्ग के युवा 15,000 रुपये व बोनस जॉब लोकेशन रुद्रपुर एवं काशीपुर हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त कम्पनियों/पदों हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि उक्त शैक्षिक योग्यताधारक इच्छुक पुरुष बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों एवं बायोडाटा के साथ रोजगार मेले में स्वयं के व्यय पर प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles