spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

टिहरी में अगले एक माह के लिए पशुओं की आवाजाही सहित लगी ये रोक, पढ़ें…

जहां पूरे देश में आजकल पशुओं में तेजी से संक्रामक महामारी लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) बीमारी तेजी से फैलती जा रही है। वहीं गढ़वाल क्षेत्र में इस संक्रामक बीमारी के बचाव के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ. आशुतोष जोशी ने 5 दिसंबर तक पशुओं की आवाजाही सहित कई कामों पर रोक लगाई है।

बताया जा रहा है कि गाय, भैंसों में तीव्र संक्रामक महामारी लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) के प्रसार पर रोक लगाये जाने हेतु शासन से दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 तक समस्त गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं के अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय परिवहन, आवागमन, प्रदर्शिनियों एवं पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों पर रोक लगाने की अधिसूचना जारी की गई है।

दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 के उपरान्त Transport of Animals Rules के तहत, राजकीय पशुचिकित्सालयों पर नियुक्त क्षेत्रीय पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा संक्रामक रोगमुक्त प्रमाणपत्र धारक मवेशियों ( Cattle ) के ही परिवहन की अनुमति होगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles