सल्ट : गांव में घुसकर हाथी ने मचाया आतंक, दुकान का शटर तोड़कर कर सामान किया तहस-नहस

0
493

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे मरचूला बाजार से सटे जौरासी रेंज के नागतले गांव में हाथी ने भोपाल चंद्र ध्यानी की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा दिया। वहीं दुकान में रखी आटे की चक्की को भी उखाड़ कर बाहर फेंक दिया।

जानकारी देते हुए भोपाल चंद ने बताया कि दुकान में रखे आटे के कट्टे, चावल के कट्टे और केले आदि की पेटियों को हाथी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही बैंक से लोन लेकर अपनी आजीविका चलाने के लिए एक छोटी सी दुकान बनाई थी जो कुछ ही दिनों में हाथी ने तोड़ कर बर्बाद कर दी है।

इधर राजस्व विभाग की तरफ से पटवारी किरन द्वारा एक जांच रिपोर्ट बनाकर सल्ट तहसील मुख्यालय को भेज दी गई है। साथ ही जौरासी रेंज के रेंजर विक्रम सिंह कैड़ा ने घटनास्थल पर एक टीम भेजकर जांच कराई है। इधर कालागढ़ टाइगर रिजर्व के रेंजर अमोल इस्टवाल को सूचना मिलते ही एक टीम उन्होंने मौके पर भेजी है जो कि कल से वहां गश्त कर रही है। हालांकि यह उनका क्षेत्र नहीं है फिर भी वह इस प्रकरण में अपना सहयोग दे रहे हैं।

रेंजर विक्रम सिंह कैड़ा का कहना है कि मानव-जीव संघर्ष की गाइड लाइन में दुकान के नुकसान का कोई जिक्र नहीं है। इसमें फसल और कच्चे मकान या पक्के मकान के नुकसान पर मुआवजे का प्रावधान है। यहाँ हाथी द्वारा दुकान का शटर और चक्की तोड़ी गई है। साथ में दुकान में रखे हुए सामान को भी क्षति पहुंचाई गई है, इसमें एक रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी जाएगी। इस संबंध में ऊपर के अधिकारी जो भी निर्णय लेंगे उस आधार पर मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा वह पीड़ित व्यक्ति को मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस घटना को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व भी देख रहा है। उनकी तरफ से भी कॉरपस फंड में से मदद की जाएगी।