सिविल जज मनोज सिंह राणा ने दिखाई हरी झंडी
पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल हाईकोर्ट से एक विधिक सेवा रथ मोबाइल वैन से कानूनी जानकारी देने हेतु जसपुर क्षेत्र के लिए सचिव सचिन कुमार पाठक द्वारा भेजी गई। मोबाइल वैन को जसपुर कोर्ट के सिविल जज मनोज सिंह राणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसी क्रम में ग्राम बढ़ियावाला के राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को विधिक से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई तथा ग्राम रामनगर, निवारमंडी, भगवंतपुर, मडुंवाखेड़ा, महुआडाबरा, राजपुर, देवीपुरा, मुरलीवाला, कासमपुर, खेड़ा लखीमपुर आदि ग्रामों में मोबाइल वैन के माध्यम से आम जनमानस को उनके मौलिक अधिकारों जैसे बुजुर्गों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार, बच्चों की पढ़ाई, श्रम कानून का अधिकार तथा अपराध से पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। अधिवक्ताओ ने कानूनी सहायता की निःशुल्क जानकारी दी।
लोगों ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड नैनीताल द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन द्वारा दी गई जानकारियों की सराहना की तथा इसका लाभ उठाने के लिए सभी ने प्राधिकरण को बधाई दी।
मोबाइल वैन के साथ पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह, पीएलबी टीम में डॉ. वीर सिंह गौतम, सोनू कुमार, लता देवी, मुनेश देवी आदि मौजूद रहे।