सल्ट : पशु है बीमार तो डायल करें 1962, विधायक महेश जीना ने दिखाई पशु चिकित्सा वाहन को हरी झंडी

0
311

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : राजकीय पशु चिकित्सालय मौलेखाल में 1962 मोबाइल वैन का शुभारंभ विधायक महेश जीना ने किया।

इस अवसर पर विधायक जीना ने बताया कि 16 नवंबर 2022 को पूरे उत्तराखंड में 60 पशु चिकित्सा वाहन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पशु पालन विभाग मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से दिए गए। जिसमें से अल्मोड़ा जिले के 4 ब्लॉकों लमगड़ा, द्वाराहाट, ताणीखेत और सल्ट ब्लाक में पशु चिकित्सा वाहन दिए गए हैं।

विधायक महेश जीना ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में अभी 35 ब्लॉक ऐसे हैं जहां यह चिकित्सा वाहन नहीं पहुंच पाए हैं। जल्द ही सरकार इन 35 ब्लॉकों में भी पशु चिकित्सा वाहन मुहैया कराने जा रही है।

प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रांत गिल ने बताया कि यह मोबाइल वैन बीमार पशुओं के लिए एक जीवनदायिनी की तरह कार्य करती है। जिसमें एक पशु चिकित्सक, एक पैरावेट (सहायक) रहते हैं। किसी भी पशु पालक के पशु की तबीयत खराब होने पर उन्हें 1962 पर कॉल करना है जिसके बाद पशु चिकित्सा वाहन पशुपालक के पास बीमार पशु को मुफ्त में इलाज देने के लिए तुरंत पहुंचेगा। यह एक चलता फिरता पशु चिकित्सा अस्पताल है जिससे क्षेत्र के पशुपालकों को बहुत लाभ मिलेगा।

डॉक्टर गिल ने बताया कि शुरुआत में यह सेवा सुबह 9ः00 से शाम 3ः00 तक दी जाएगी। बाकी इस सेवा को 24 घंटे जारी रखने के लिए सरकार इस पर काम कर रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेश जीना, विशिष्ट अतिथि देवी दत्त शर्मा (मंडल अध्यक्ष मानिला) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सल्ट मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट ने की।

कार्यक्रम में नरेंद्र भंडारी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा) नंदन सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंजू रावत जिला पंचायत सदस्य, गोपाल वीणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, खंड विकास अधिकारी मनमोहन, डॉक्टर विक्रांत गिल (प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी मौलेखाल), डॉ. ललित बुधनी (झीपा पशु चिकित्सालय), डॉ. संजीव, डॉ. भानु प्रकाश पुजारी (1962 मोबाइल वैन के चिकित्सक), विधायक जीना के पीए हरिराम आर्य एवं भाजपा कार्यकर्ता व पशु पालक मौजूद रहे।