जसपुर : बीएसवी इंटर कॉलेज ने मनाया 75वां स्थापना दिवस, विधायक ने बताया कॉलेज का इतिहास

0
369

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बीएसवी इंटर कालेज कॉलेज का 75वां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बीएसवी इंटर कॉलेज के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में सुबह हवन-पूजन किया गया, जिसमें विधायक आदेश चौहान एवं प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य, शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं छात्र व छात्राऐं मौजूद रहीं।

इसके बाद विधायक आदेश चौहान एवं प्रबंध समिति के प्रबंधक सुभाष अग्रवाल एवं अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा ने कालेज संस्थापक सेठ विशंभर शरण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. एसएम सिंघल, प्रबंधक सुभाष अग्रवाल, मुरली मनोहर शर्मा, दिनेश अग्रवाल, अतुल बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से शिक्षा प्राप्त विधायक आदेश चौहान एवम् पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बीएसवी इंटर कॉलेज प्रबंधकारिणी के विकास अग्रवाल ने विद्यालय की प्रगति आख्या पढ़कर सुनाई। अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा, प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, प्राचार्य अर्चना अग्रवाल, प्रधानाचार्य पियूष अग्रवाल, स्वतंत्र कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल कौशिक, प्रदीप त्यागी, स्वतंत्र गहलौत, राजीव कौशिक, राकेश शर्मा, सचिन अग्रवाल, गीता जोशी समेत बीएसवी इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि उनके गुरु ने उन्हें कॉलेज के इतिहास की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1947 में जसपुर क्षेत्रवासियों ने शिक्षा के अभाव के चलते क्षेत्र के जाने-माने जमींदार सेठ विशंभर शरण अग्रवाल से नगर में स्कूल खोलने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि सेठ विशंभर शरण ने क्षेत्रवासियों से कहा कि तुम पूरे जसपुर क्षेत्र से चंदा एकत्र करो। जितना चंदा पूरे जसपुर क्षेत्र से एकत्र होगा। उतना ही चंदा मैं दे दूंगा। तब कहीं जाकर पूरे जसपुर क्षेत्र से 25 हजार रुपये एकत्र हो सका। उतना ही रुपये सेठ विशंभर शरण अग्रवाल ने स्कूल खोलने के लिए दान दे दिये। साथ ही 10 एकड़ भूमि हाईवे पर स्कूल खोलने के लिए दान की। तब जाकर क्षेत्र में कहीं शिक्षा की शुरुआत हुई। तब से लेकर आज तक उन्नति करते हुए बीएसवी इंटर कॉलेज 75 वर्षों के उपरांत इस मुकाम पर पहुंचा। इस विद्यालय से पढ़कर हजारों छात्र-छात्राएं वर्तमान में उच्च पदों पर आसीन हैं। वास्तव में विशंभर शरण वैदिक इंटर कॉलेज के इतिहास को कभी भुलाया नहीं जा सकता।