आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसडीएम अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर उपखनिज से भरे वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान राजस्व टीम ने 10 वाहनों का चालान किया तथा दो वाहनों को सीज कर दिया।
आपको बता दें कि कल देर रात एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने तहसीलदार यूसुफ अली, परिवाहन विभाग के जगदीश कुमार और पुलिस बल के साथ पैगा मार्ग पर उपखनिज से भरे वाहनों की चेकिंग की। लगभग 45 वाहनों के चालक कागजात पूरे नहीं दिखा सके। जिस पर तहसीलदार यूसुफ अली ने 10 वाहनों का चालान कर दिया तथा दो वाहन चालकों की और से उपखनिज संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने पर उन्हें सीज कर दिया गया।
वहीं, तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि राजस्व टीम ने ग्राम सरवरखेड़ा में सरकारी भूमि और तहसील अभिलेखों में दर्ज खाद के गड्डों का सीमांकन कर हदबंदी की है।